BSEB Class 10th भूगोल अध्याय 13 “बिहार (Bihar) : जनसंख्या एवं नगरीकरण (Population And Urbanization)”

Bihar Board Class 10 Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “BiharBoard Official” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 13 “बिहार (Bihar) : जनसंख्या एवं नगरीकरण (Population And Urbanization)” का Objective & Subjective Answer Question

One Liner Objectives

  1. बिहार में मानव बसाव के प्रमाण मिलते है? उत्तर — 3000 वर्ष पूर्व से
  2. बिहार में जनसंख्या अधिक होने का मुख्य कारण क्या है? उत्तरभौगोलिक स्थिति (समतल भूभाग, उपजाऊ मिट्टी, सालों भर जल की उपलब्धता एवं परिवहन)
  3. बिहार जनसंख्या के दृष्टि से देश में किस स्थान पर है? उत्तर — तीसरा (UP और महाराष्ट्र के बाद)
  4. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या थी? उत्तर — 8.3 करोड़
  5. देश की कुल आबादी का कितना प्रतिशत बिहार में रहता है? उत्तर — 8.07%
  6. बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है? उत्तर — 89.05%
  7. बिहार में लिंग अनुपात कितना है? उत्तर — 919 महिलायें प्रति हजार पुरुष
  8. बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत आबादी हिन्दू धर्म को मानती है? उत्तर — 83.23%
  9. बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म को मानती है? उत्तर — 16.53%
  10. बिहार की जनसंख्या वितरण सभी जगह समान नहीं होने के क्या कारण है? उतर — आर्थिक, सामाजिक परिवेश और भौतिक विविधता
  11. बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है? उत्तर — पटना
  12. बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर कौन है? उत्तर — पटना
  13. बिहार के उच्च आबादी वाले जिले है? उत्तर — गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, हाजीपुर, बेतिया, मोतीहारी, छपरा, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर
  14. बिहार के मध्यम आबादी वाले जिले है? उत्तर — सुपौल, नवादा, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, भोजपुर, बेगुसराय, नालन्दा, कटिहार, भागलपुर, रोहतास, मुंगेर, खगड़िया, कैमूर, किशनगंज, जमुई, बक्सर, सहरसा, जहानाबाद, अरवल, मधेपुरा एवं बाँका
  15. बिहार के निम्न आबादी वाले जिले है? उत्तर — शिवहर, शेखपुरा, लक्खीसराय
  16. बिहार का कौन क्षेत्र अपेक्षाकृत गहन जनसंख्या वाला क्षेत्र है? उत्तर — उत्तरी बिहार
  17. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या घनत्व कितना था? उत्तर — 881 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि॰मी॰
  18. बिहार का सबसे अधिक घनत्व वाला जिला है? उत्तर पटना
  19. जिन जिलों का घनत्व 1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — अत्यधिक घनत्व वाले जिले
  20. जिन जिलों का औसत घनत्व 1000-1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — उच्च घनत्व के जिले
  21. जिन जिलों का औसत घनत्व 800-1000 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — मध्यम घनत्व के जिले
  22. जिन जिलों का औसत घनत्व 600-800 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — कम घनत्व के जिले
  23. जिन जिलों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर से कम है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — अत्यन्त कम घनत्व वाले जिले
  24. बिहार के प्राचीन नगरों के उदाहरण है? उत्तर — पाटलीपुत्र, नालन्दा, राजगीर, गया, वैशाली, बोधगया, उदवंतपुरी, सीतामढ़ी इत्यादि।
  25. बिहार के मध्यकालीन नगरों के उदाहरण है? उत्तर — सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया, छपरा, सिवान इत्यादि।
  26. बिहार के आधुनिक नगरों के उदाहरण है? उत्तर — बरौनी, हाजीपुर, दानापुर, डालमिया नगर, मुंगेर, जमालपुर, कटिहार इत्यादि।
  27. भारत का सबसे कम शहरीकृत राज्य है? उत्तर — बिहार
  28. बिहार विभाजन से पहले राज्य का एक मात्र नियोजित नगर (Planned city) था? उत्तर — टाटा नगर
  29. बिहार के अधिकतर नगर है? उत्तर — अनियोजित एवं अव्यवस्थित

Subjective Answer Question

BQ) बिहार के अत्यधिक घनत्व वाले जिले का नाम लिखिए ।
उत्तर — अत्यधिक घनत्व वाले जिलों में पटना, दरभंगा, वैशाली, बेगूसराय, सीतामढ़ी, सारण और सीवान आते हैं ।

BQ) बिहार में अत्यंत कम घनत्व वाले जिले कौन-कौन हैं ।
उत्तर — अत्यंत कम घनत्व वाले जिलों में पश्चिमी चंपारण, बाँका, जमुई और कैमूर आते हैं ।

BQ) बिहार की जनसंख्या आकार को बताइये ।
उत्तर — 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार की कुल जनसंख्या 104,099,452 (10.41 करोड़) थी।

BQ) बिहार की जनसंख्या सभी जगह एक समान नहीं है । स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर — जनसंख्या वितरण पर राज्य की धरातलीय उच्चावच का प्रभाव पड़ता है । बिहार के मैदानी क्षेत्रों में, जहाँ कृषि, सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी एवं नगरीकरण का प्रभाव है, जनसंख्या अत्यधिक घनी पाई जाती है । जबकि पहाड़ी, उर्वर मिट्टी का अभाव, सिंचाई की कमी आदि के कारण जनसंख्या विरल पाई जाती है ।

BQ) मध्य युग में बिहार में नगरों का विकास किस प्रकार हुआ ।
उत्तर — मध्य युग में बिहार में नगरों का विकास एवं सड़कों के विकास प्रशासनिक कारणों से हुआ था । ऐसे नगरों में सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया आदि आते हैं ।

BQ) दो प्राचीन एवं दो आधुनिक नगरों का नाम लिखिए ।
उत्तर — बिहार की दो प्राचीन नगरों में पाटलीपुत्र और राजगीर शामिल हैं जबकि दो आधुनिक नगरों में दानापुर और डालमियानगर शामिल हैं ।

BQ) बिहार की जनसंख्या घनत्व पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या घनत्व 881 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि॰मी॰ था । बिहार का सबसे अधिक घनत्व वाला जिला पटना है । यहाँ के विभिन्न जिलों की जनसंख्या घनत्व बहुत ही असमान है । जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार के जिलों को निम्न 5 वर्गों में बाँट सकते हैं –
1. अत्यधिक घनत्व वाले जिले :– जिन जिलों का घनत्व 1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
2. उच्च घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 1000-1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
3. मध्यम घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 800-1000 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
4. कम घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 600-800 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
5. अत्यन्त कम घनत्व वाले जिले :– जिन जिलों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर से कम है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।

BQ) बिहार में नगर विकास पर एक विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर — बिहार में नगरों के विकास का इतिहास बहुत पुराना है । यहाँ के अधिकतर प्रमुख नगर किसी न किसी नदी तट पर विकसित है । यहाँ के प्राचीन नगरों का विकास राजधानी, शिक्षा, धार्मिक एवं व्यापारिक केंद्र के रूप में हुआ है । इनमें पाटलिपुत्र, नालंदा, बोधगया आदि प्राचीन नगरों के उदाहरण है । मध्यकाल में भी यहाँ नगरों का विकास एवं सड़कों के विकास प्रशासनिक कारणों से हुआ था । ऐसे नगरों में सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया आदि आते हैं । अंग्रेजों के समय में रेल और सड़क मार्ग का विकास हुआ जिसके कारण सड़कों के किनारे कई नगर विकसित हुए । आजादी के बाद यहाँ नगरों के विकास में तेजी आयी । राज्य में औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन की मौलिक सुविधाओं के विकास के कारण कई नये नगर विकसित हुए । किंतु आज के बिहार में नगरों का विकास भारत के बड़े राज्यों की तुलना में बहुत ही कम हुआ है, यह सबसे कम शहरीकृत राज्य है । बिहार विभाजन से पहले टाटा नगर इस राज्य का एक मात्र नियोजित नगर था लेकिन आज यहाँ एक भी नियोजित नगर विकसित नहीं है । कुछ नियोजित नगरों में बरौनी तथा बाल्मिकी नगर को रखा जा सकता है ।

Q) बिहार के पर्यटन उद्योग की संक्षिप्त जानकारी दें ।
उत्तर — बिहार का पर्यटन उद्योग एक उभरता हुआ प्रमुख उद्योग है । इस राज्य में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व वाले कई पर्यटन स्थल हैं । राजधानी पटना सहित राज्य में गया, वैशाली, नालंदा, पावापुरी, सासाराम, मनेर, बिहारशरीफ, देव इत्यादि जैसे कुछ महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं । इन स्थानों पर पर्यटकों के आगमन से राज्य को अभूतपूर्व राजस्व की प्राप्ति हुई हैं ।

– : समाप्त : –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!