Bihar Board Class 10 Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “BiharBoard Official” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 13 “बिहार (Bihar) : जनसंख्या एवं नगरीकरण (Population And Urbanization)” का Objective & Subjective Answer Question
One Liner Objectives
- बिहार में मानव बसाव के प्रमाण मिलते है? उत्तर — 3000 वर्ष पूर्व से
- बिहार में जनसंख्या अधिक होने का मुख्य कारण क्या है? उत्तर — भौगोलिक स्थिति (समतल भूभाग, उपजाऊ मिट्टी, सालों भर जल की उपलब्धता एवं परिवहन)
- बिहार जनसंख्या के दृष्टि से देश में किस स्थान पर है? उत्तर — तीसरा (UP और महाराष्ट्र के बाद)
- 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की कुल जनसंख्या थी? उत्तर — 8.3 करोड़
- देश की कुल आबादी का कितना प्रतिशत बिहार में रहता है? उत्तर — 8.07%
- बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है? उत्तर — 89.05%
- बिहार में लिंग अनुपात कितना है? उत्तर — 919 महिलायें प्रति हजार पुरुष
- बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत आबादी हिन्दू धर्म को मानती है? उत्तर — 83.23%
- बिहार की कुल आबादी का कितना प्रतिशत आबादी इस्लाम धर्म को मानती है? उत्तर — 16.53%
- बिहार की जनसंख्या वितरण सभी जगह समान नहीं होने के क्या कारण है? उतर — आर्थिक, सामाजिक परिवेश और भौतिक विविधता
- बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या वाला जिला कौन है? उत्तर — पटना
- बिहार का सबसे अधिक जनसंख्या वाला नगर कौन है? उत्तर — पटना
- बिहार के उच्च आबादी वाले जिले है? उत्तर — गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, हाजीपुर, बेतिया, मोतीहारी, छपरा, सिवान, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और समस्तीपुर
- बिहार के मध्यम आबादी वाले जिले है? उत्तर — सुपौल, नवादा, औरंगाबाद, अररिया, गोपालगंज, भोजपुर, बेगुसराय, नालन्दा, कटिहार, भागलपुर, रोहतास, मुंगेर, खगड़िया, कैमूर, किशनगंज, जमुई, बक्सर, सहरसा, जहानाबाद, अरवल, मधेपुरा एवं बाँका
- बिहार के निम्न आबादी वाले जिले है? उत्तर — शिवहर, शेखपुरा, लक्खीसराय
- बिहार का कौन क्षेत्र अपेक्षाकृत गहन जनसंख्या वाला क्षेत्र है? उत्तर — उत्तरी बिहार
- 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या घनत्व कितना था? उत्तर — 881 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि॰मी॰
- बिहार का सबसे अधिक घनत्व वाला जिला है? उत्तर — पटना
- जिन जिलों का घनत्व 1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — अत्यधिक घनत्व वाले जिले
- जिन जिलों का औसत घनत्व 1000-1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — उच्च घनत्व के जिले
- जिन जिलों का औसत घनत्व 800-1000 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — मध्यम घनत्व के जिले
- जिन जिलों का औसत घनत्व 600-800 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — कम घनत्व के जिले
- जिन जिलों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर से कम है उसे किस वर्ग में रखा गया है? उत्तर — अत्यन्त कम घनत्व वाले जिले
- बिहार के प्राचीन नगरों के उदाहरण है? उत्तर — पाटलीपुत्र, नालन्दा, राजगीर, गया, वैशाली, बोधगया, उदवंतपुरी, सीतामढ़ी इत्यादि।
- बिहार के मध्यकालीन नगरों के उदाहरण है? उत्तर — सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया, छपरा, सिवान इत्यादि।
- बिहार के आधुनिक नगरों के उदाहरण है? उत्तर — बरौनी, हाजीपुर, दानापुर, डालमिया नगर, मुंगेर, जमालपुर, कटिहार इत्यादि।
- भारत का सबसे कम शहरीकृत राज्य है? उत्तर — बिहार
- बिहार विभाजन से पहले राज्य का एक मात्र नियोजित नगर (Planned city) था? उत्तर — टाटा नगर
- बिहार के अधिकतर नगर है? उत्तर — अनियोजित एवं अव्यवस्थित
Subjective Answer Question
BQ) बिहार के अत्यधिक घनत्व वाले जिले का नाम लिखिए ।
उत्तर — अत्यधिक घनत्व वाले जिलों में पटना, दरभंगा, वैशाली, बेगूसराय, सीतामढ़ी, सारण और सीवान आते हैं ।
BQ) बिहार में अत्यंत कम घनत्व वाले जिले कौन-कौन हैं ।
उत्तर — अत्यंत कम घनत्व वाले जिलों में पश्चिमी चंपारण, बाँका, जमुई और कैमूर आते हैं ।
BQ) बिहार की जनसंख्या आकार को बताइये ।
उत्तर — 2011 की जनगणना के अनुसार, बिहार की कुल जनसंख्या 104,099,452 (10.41 करोड़) थी।
BQ) बिहार की जनसंख्या सभी जगह एक समान नहीं है । स्पष्ट कीजिए ।
उत्तर — जनसंख्या वितरण पर राज्य की धरातलीय उच्चावच का प्रभाव पड़ता है । बिहार के मैदानी क्षेत्रों में, जहाँ कृषि, सिंचाई, उपजाऊ मिट्टी एवं नगरीकरण का प्रभाव है, जनसंख्या अत्यधिक घनी पाई जाती है । जबकि पहाड़ी, उर्वर मिट्टी का अभाव, सिंचाई की कमी आदि के कारण जनसंख्या विरल पाई जाती है ।
BQ) मध्य युग में बिहार में नगरों का विकास किस प्रकार हुआ ।
उत्तर — मध्य युग में बिहार में नगरों का विकास एवं सड़कों के विकास प्रशासनिक कारणों से हुआ था । ऐसे नगरों में सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया आदि आते हैं ।
BQ) दो प्राचीन एवं दो आधुनिक नगरों का नाम लिखिए ।
उत्तर — बिहार की दो प्राचीन नगरों में पाटलीपुत्र और राजगीर शामिल हैं जबकि दो आधुनिक नगरों में दानापुर और डालमियानगर शामिल हैं ।
BQ) बिहार की जनसंख्या घनत्व पर विस्तार से चर्चा कीजिए ।
उत्तर — 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की जनसंख्या घनत्व 881 व्यक्ति प्रतिवर्ग कि॰मी॰ था । बिहार का सबसे अधिक घनत्व वाला जिला पटना है । यहाँ के विभिन्न जिलों की जनसंख्या घनत्व बहुत ही असमान है । जनसंख्या घनत्व के आधार पर बिहार के जिलों को निम्न 5 वर्गों में बाँट सकते हैं –
1. अत्यधिक घनत्व वाले जिले :– जिन जिलों का घनत्व 1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
2. उच्च घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 1000-1200 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
3. मध्यम घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 800-1000 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
4. कम घनत्व के जिले :– जिन जिलों का औसत घनत्व 600-800 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर के बीच है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
5. अत्यन्त कम घनत्व वाले जिले :– जिन जिलों का घनत्व 600 व्यक्ति प्रतिवर्ग किलोमीटर से कम है उसे इस वर्ग में रखा गया है ।
BQ) बिहार में नगर विकास पर एक विश्लेषण प्रस्तुत कीजिए ।
उत्तर — बिहार में नगरों के विकास का इतिहास बहुत पुराना है । यहाँ के अधिकतर प्रमुख नगर किसी न किसी नदी तट पर विकसित है । यहाँ के प्राचीन नगरों का विकास राजधानी, शिक्षा, धार्मिक एवं व्यापारिक केंद्र के रूप में हुआ है । इनमें पाटलिपुत्र, नालंदा, बोधगया आदि प्राचीन नगरों के उदाहरण है । मध्यकाल में भी यहाँ नगरों का विकास एवं सड़कों के विकास प्रशासनिक कारणों से हुआ था । ऐसे नगरों में सासाराम, दरभंगा, पूर्णिया आदि आते हैं । अंग्रेजों के समय में रेल और सड़क मार्ग का विकास हुआ जिसके कारण सड़कों के किनारे कई नगर विकसित हुए । आजादी के बाद यहाँ नगरों के विकास में तेजी आयी । राज्य में औद्योगिक विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं जीवन की मौलिक सुविधाओं के विकास के कारण कई नये नगर विकसित हुए । किंतु आज के बिहार में नगरों का विकास भारत के बड़े राज्यों की तुलना में बहुत ही कम हुआ है, यह सबसे कम शहरीकृत राज्य है । बिहार विभाजन से पहले टाटा नगर इस राज्य का एक मात्र नियोजित नगर था लेकिन आज यहाँ एक भी नियोजित नगर विकसित नहीं है । कुछ नियोजित नगरों में बरौनी तथा बाल्मिकी नगर को रखा जा सकता है ।
Q) बिहार के पर्यटन उद्योग की संक्षिप्त जानकारी दें ।
उत्तर — बिहार का पर्यटन उद्योग एक उभरता हुआ प्रमुख उद्योग है । इस राज्य में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक तथा प्राकृतिक सौंदर्य के महत्व वाले कई पर्यटन स्थल हैं । राजधानी पटना सहित राज्य में गया, वैशाली, नालंदा, पावापुरी, सासाराम, मनेर, बिहारशरीफ, देव इत्यादि जैसे कुछ महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थल हैं । इन स्थानों पर पर्यटकों के आगमन से राज्य को अभूतपूर्व राजस्व की प्राप्ति हुई हैं ।
– : समाप्त : –