Bihar Board Class 10 Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “BiharBoard Official” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 2 “भूमि संसाधन (Land Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
MCQ Questions
1. भूमि कैसा संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन
(B) अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन
(C) नवीकरणीय मानवीय संसाधन
(D) अनवीकरणीय मानवीय संसाधन
2. भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर मैदान का विस्तार है ?
(A) 43%
(B) 30%
(C) 27%
(D) 51%
3. भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर पर्वत का विस्तार है ?
(A) 43%
(B) 30%
(C) 27%
(D) 51%
4. भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर पठार का विस्तार है ?
(A) 43%
(B) 30%
(C) 27%
(D) 51%
5. पृथ्वी की सबसे ऊपरी पतली परत क्या कहलाती है ?
(A) जमीन
(B) मृदा
(C) खेत
(D) इनमें से कोई नहीं
6. मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है ?
(A) Pedology
(B) Pedagogy
(C) Histology
(D) Neurology
7. मृदा निर्माण में कौन पदार्थ भाग लेते है ?
(A) केवल जैव
(B) केवल अजैव
(C) जैव और अजैव दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
8. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (IARC) ने भारत की मृदा को कितने प्रमुख भागों में विभाजित किया है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 10
9. भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) मरुस्थलीय मृदा
(C) काली मृदा
(D) लैटेराइट मृदा
10. जलोढ़ मिट्टी का रंग कैसा होता है ?
(A) लाल
(B) भूरा
(C) पीला
(D) काला
11. आयु के आधार पर जलोढ़ मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
12. धान और चावल के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती है ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) पर्वतीय मृदा
(C) काली मृदा
(D) लैटेराइट मृदा
13. काली मृदा का रंग काला क्यों होता है ?
(A) एल्युमीनियम एवं लौह यौगिक के कारण
(B) जिंक की मात्रा के कारण
(C) पोटाश की मात्रा के कारण
(D) फास्फोरस की मात्रा के कारण
14. कपास की खेती के लिए कौन-सी मृदा सर्वोत्तम मानी जाती हैं ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) पर्वतीय मृदा
(C) काली मृदा
(D) लैटेराइट मृदा
15. काली मृदा का दूसरा नाम क्या है ?
(A) बलुई मिट्टी
(B) रेगुर मिट्टी
(C) लाल मिट्टी
(D) पर्वतीय मिट्टी
16. लाल या पीला मृदा कहाँ पायी जाती है ?
(A) गंगा-ब्रह्मपुत्र नदी के भागों में
(B) पर्वतीय भागों में
(C) प्रायद्वीपीय पठार के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से में
(D) मरुस्थलीय भागों में
17. लाल मृदा का रंग लाल क्यों होता है ?
(A) जिंक की मात्रा के कारण
(B) लौहांश की मात्रा के कारण
(C) पोटाश की मात्रा के कारण
(D) एल्युमिनियम की मात्रा के कारण
18. लैटेराइट शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के लैटर (Later) शब्द से हुआ है, जिसका शाब्दिक अर्थ क्या होता है ?
(A) ईंट
(B) पत्थर
(C) सोना
(D) सीसा
19. चाय, कहवा और काजू की खेती के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती हैं ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) पर्वतीय मृदा
(C) मरुस्थलीय मृदा
(D) लैटेराइट मृदा
20. फलों की खेती के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती हैं ?
(A) जलोढ़ मृदा
(B) पर्वतीय मृदा
(C) मरुस्थलीय मृदा
(D) लैटेराइट मृदा
21. मरुस्थलीय मृदा का विस्तार निम्न में से कहाँ है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) कर्नाटक
(D) महाराष्ट्र
22. मृदा का अपने स्थान से विभिन्न क्रियाओं जैसे– जल और पवन द्वारा स्थानांतरित होना क्या कहलाता है ?
(A) भू-जल
(B) भू-संरक्षण
(C) भू-क्षरण
(D) इनमें से कोई नहीं
23. जलाक्रांतता (Water logging) की समस्या उत्पन्न होती है ?
(A) अधिक सिंचाई से
(B) कम सिंचाई से
(C) सिंचाई नहीं करने से
(D) इनमें से कोई नहीं
24. पहाड़ी ढलानों पर जल के तेज बहाव से बचने के लिए सीढ़ीनुमा ढाल बनाकर की जाने वाली खेती को क्या कहते हैं?
(A) पट्टिका कृषि
(B) समोच्च कृषि
(C) गहन कृषि
(D) जीविका कृषि
25. पवन अपरदन वाले क्षेत्रों में किस प्रकार के कृषि को अपनाकर भूमि संरक्षण किया जा सकता है ?
(A) पट्टिका कृषि
(B) समोच्च कृषि
(C) गहन कृषि
(D) जीविका कृषि
26. पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है ?
(A) वनोन्मूलन
(B) गहन खेती
(C) अति पशुचारण
(D) अधिक सिंचाई
27. सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है ?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) बिहार का मैदानी क्षेत्र
(D) उत्तराखंड
28. मेढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है ?
(A) बेंजीन
(B) यूरिया
(C) एड्रिन
(D) फास्फोरस
One Liner Objectives
- भूमि कैसा संसाधन है? उत्तर — नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन
- किसी भी देश की समृद्धि किसपर निर्भर करती है?उत्तर — उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग पर
- भूमि का उपयोग किन-2 रूपों में किया जाता है? उत्तर — कृषि, वानिकी, पशु-चारण, मत्स्यन, खनन, वन्य जीवन, परिवहन-संचार इत्यादि।
- भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर मैदान का विस्तार है? उत्तर — 43%
- भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर पर्वत का विस्तार है? उत्तर — 30%
- भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर पठार का विस्तार है? उत्तर — 27%
- पृथ्वी की सबसे ऊपरी पतली परत क्या कहलाती है? उत्तर — मृदा
- मृदा का निर्माण मूलतः होता है? उत्तर — चट्टानों (Rocks) के टूटने-फूटने तथा भौतिक, रासायनिक तथा जैविक परिवर्तनों से
- मिट्टी के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहा जाता है? उत्तर — मृदा विज्ञान (Pedology)
- मृदा निर्माण में कौन पदार्थ भाग लेते है? उत्तर — जैव और अजैव दोनों
- भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (IARC) ने भारत की मृदा को कितने प्रमुख भागों में विभाजित किया है? उत्तर — आठ
- भारत में सबसे अधिक विस्तार किस मिट्टी का है? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी
- जलोढ़ मिट्टी का रंग कैसा होता है? उत्तर — भूरा
- आयु के आधार पर जलोढ़ मृदा को किन दो भागों में बाँटा गया है? उत्तर — बांगर (पुरानी) और खादर (नवीन)
- उत्तर बिहार में बालू मिश्रित जलोढ़ को क्या कहते है? उत्तर — दियारा भूमि
- धान और चावल के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती है? उत्तर — जलोढ़ मिट्टी
- काली मृदा का रंग काला क्यों होता है? उत्तर — इसमें उपस्थित एल्युमीनियम एवं लौह यौगिक के कारण
- कपास की खेती के लिए कौन-सी मृदा सर्वोत्तम मानी जाती हैं? उत्तर — काली मृदा
- काली मृदा का दूसरा नाम क्या है? उत्तर — रेगुर
- लाल या पीला मृदा कहाँ पायी जाती है? उत्तर — प्रायद्वीपीय पठार के पूर्वी एवं दक्षिणी हिस्से में
- लाल मृदा का रंग लाल क्यों होता है? उत्तर — लौहांश की मात्रा के कारण
- लैटेराइट शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के लैटर (Later) शब्द से हुआ है, जिसका शाब्दिक अर्थ क्या होता है? उत्तर — ईंट
- चाय, कहवा और काजू की खेती के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती हैं? उत्तर — लैटेराइट मृदा
- फलों की खेती के लिए कौन-सी मृदा उपयुक्त मानी जाती हैं? उत्तर — पर्वतीय मृदा
- मरुस्थलीय मृदा का विस्तार कहाँ है? उत्तर — राजस्थान में
- मृदा का अपने स्थान से विभिन्न क्रियाओं जैसे– जल और पवन द्वारा स्थानांतरित होना क्या कहलाता है? उत्तर — भू-क्षरण (Soil erosion)
- जलाक्रांतता (Water logging) की समस्या उत्पन्न होती है? उत्तर — अधिक सिंचाई से
- पंजाब में भूमि निम्नीकरण का मुख्य कारण है? उत्तर — अधिक सिंचाई
- पहाड़ी ढलानों पर जल के तेज बहाव से बचने के लिए सीढ़ीनुमा ढाल बनाकर की जाने वाली खेती को क्या कहते हैं? उत्तर — समोच्च कृषि (Contour farming)
- सोपानी कृषि किस राज्य में प्रचलित है? उत्तर — उत्तराखंड
- पवन अपरदन वाले क्षेत्रों में किस प्रकार के कृषि को अपनाकर भूमि संरक्षण किया जा सकता है? उत्तर — पट्टिका कृषि (Strip farming)
- मेढक के प्रजनन को नष्ट करने वाला रसायन कौन है? उत्तर — एंड्रिन
Subjective Answer Question
BQ) जलोढ़ मिट्टी के विस्तार वाले राज्यों के नाम बतावें । इस मृदा में कौन-2 सी फसलें लगायी जा सकती हैं ?
उत्तर — जलोढ़ मिट्टी का विस्तार बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, बंगाल इत्यादि राज्यों में है । इस मृदा में गन्ना, चावल, गेहूँ, मक्का, दलहन इत्यादि फसलें उगाई जा सकती हैं ।
BQ) समोच्च कृषि से आप क्या समझते हैं?
उत्तर — पहाड़ी ढलानों पर जल के तेज बहाव से बचने के लिए सीढ़ीनुमा ढाल बनाकर की जाने वाली खेती को समोच्च कृषि (Contour farming) कहते हैं ।
BQ) पवन अपरदन वाले क्षेत्र में कृषि की कौन-सी पद्धति उपयोगी मानी जाती है?
उत्तर — पवन अपरदन वाले क्षेत्रों में पट्टिका कृषि (Strip farming) उपयोगी मानी जाती है, जो फसलों के बीच घास की पट्टियाँ विकसित कर की जाती है ।
BQ) भारत के किन भागों में नदी डेल्टा का विकास हुआ है? यहाँ की मृदा की क्या विशेषता है?
उत्तर — गंगा नदी द्वारा पश्चिम बंगाल में, महानदी, कृष्णा, कावेरी और गोदावरी नदियों द्वारा पूर्वी तटीय मैदान में डेल्टा का निर्माण हुआ है । इन क्षेत्रों में जलोढ़ मिट्टी पाई जाती है । इस मिट्टी का गठन बालू, सिल्ट एवं मृतिका के विभिन्न अनुपात से होता है । इसका रंग धुंधला से लेकर लालिमा लिये भूरे रंग का होता है ।
BQ) फसल चक्रण मृदा संरक्षण में किस प्रकार सहायक है?
उत्तर — दो धान्य फसलों के बीच एक दलहन की फसल को उगाना, फसल चक्रण कहलाता है । इसके द्वारा मृदा के पोषणीय स्तर को बरकरार रखा जा सकता है, क्योंकि दलहनी पौधों की जड़ों में नाइट्रोजनी स्थिरीकारक जीवाणु पाये जाते हैं ।
BQ) जलाक्रांतता कैसे उपस्थित होता है? मृदा अपरदन में इसकी क्या भूमिका है?
उत्तर — अधिक सिंचाई से जलाक्रांतता की समस्या पैदा होती है । पंजाब, हरियाणा और प. उत्तर प्रदेश में इससे भूमि का निम्नीकरण हुआ है । जलाक्रांतता से मृदा में लवणीय और क्षारीय गुण बढ़ जाते हैं जो भूमि के निम्नीकरण के लिए उत्तरदायी होते हैं । इससे मृदा की उर्वरा शक्ति घटते जाती है और भूमि धीरे-धीरे बंजर हो जाती है ।
BQ) मृदा संरक्षण पर एक निबंध लिखिए ।
उत्तर — मृदा एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन है । यह न केवल पौधों का विकास करती है बल्कि पृथ्वी पर के विभिन्न प्रकार के प्राणियों को भोजन प्रदान कर जिंदा भी रखती है । इसके नष्ट होने से पूरी पृथ्वी खतरे में आ जाएगी । इसलिए इसका संरक्षण जरूरी है । वनोन्मूलन, अति-पशुचारण, खनन, रसायनों का अत्यधिक उपयोग इत्यादि कई कारणों से भूमि का निम्नीकरण हुआ है । भूमि का निम्नीकरण आधुनिक मानव सभ्यता के लिए एक विकट समस्या है और इसका संरक्षण हमारे लिए चुनौती है । फसल-चक्रण, समोच्च कृषि, पट्टिका कृषि, रसायनों का उचित उपयोग, वृक्षारोपण इत्यादि के द्वारा मृदा संरक्षण किया जा सकता है ।
BQ) भारत में अत्यधिक पशुधन होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में इसका योगदान लगभग नग्न है स्पष्ट करें ।
उत्तर — भारत पशुधन के मामले में विश्व के अग्रणी देश में शामिल किया जाता है किंतु अस्थाई चरागाह के लिए बहुत कम भूमि उपलब्ध हैं जो पशुओं के लिए पर्याप्त नहीं है । इसी कारण भारत में अत्यधिक पशुधन होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में इसका योगदान लगभग नग्न है ।
Q) भौतिक गुणों के आधार पर मिट्टी को कितने वर्गों में बाँटा गया है ? गंगा के मैदान में किस प्रकार की मिट्टी पाई जाती है ?
उत्तर — भौतिक गुणों के आधार पर मिट्टी को निम्न तीन वर्गों में बांटा गया है —
1) बलुई मिट्टी :– वैसी मिट्टी जिसमें पंक की अपेक्षा बालू का प्रतिशत अधिक होती है उसे बलुई मिट्टी कहते हैं । यह जल अधिक सोखती है ।
2) चिकनी मिट्टी :– वैसी मिट्टी जिसमें पंक का प्रतिशत अधिक होता है उसे चिकनी मिट्टी कहते हैं । यह मिट्टी सूखने पर कड़ी हो जाती है ।
3) दोमट मिट्टी :– वैसी मिट्टी जिसमें बालू और पंक की मात्रा बराबर होती है उसे दोमट मिट्टी कहते हैं । कृषि के लिए यह अच्छी मानी जाती है । गंगा के मैदान में सामान्यतः यही मिट्टी पाई जाती है ।
Q) स्थानबद्ध और वाहित मिट्टी में क्या अंतर है ?
उत्तर — उत्पत्ति / प्राप्ति-स्थान के आधार पर मिट्टी को दो वर्गों में बाँटा जाता है —
1) स्थानबद्ध मिट्टी :– वैसी मिट्टी जो अपने बनने वाले स्थान (मूल स्थान) पर मिलते हैं उसे स्थानबद्ध मिट्टी कहते हैं । उदाहरण – छोटानागपुर में ग्रेनाइट और नाइस चट्टानों के टूटने एवं चूर होने से बनी लाल मिट्टी, महाराष्ट्र में बैसाल्ट चट्टान के टूटने एवं चूर होने से बनी काली मिट्टी स्थानबद्ध मिट्टी के उदाहरण हैं।
2) वाहित मिट्टी :– वैसी मिट्टी जो अपने मूल स्थान से दूर मिलते हैं उसे वाहित मिट्टी कहते हैं । उदाहरण – जलोढ़ मिट्टी नदियों द्वारा दोनों किनारों पर और डेल्टाई भागों में जमा की जाती है । हिमोढ़ मिट्टी हिमनदी द्वारा उत्तरी अमेरिका और यूरोप के भागों में बिछाई गयी है । लोएस मिट्टी हवा द्वारा उड़ाकर जमा की गई मिट्टी है । इस प्रकार की मिट्टी मरुस्थलीय क्षेत्रों में मिलती है ।
– : समाप्त : –
One thought on “Class 10th भूगोल अध्याय 2 “भूमि संसाधन””