Class 10th भूगोल अध्याय 3 “जल संसाधन (Water Resources)”

Bihar Board Class 10 Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “BiharBoard Official” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 3 “जल संसाधन (Water Resources)” का Objective & Subjective Answer Question

MCQ Questions

1. जल कैसा संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन            
(B) अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन              
(C) नवीकरणीय मानवीय संसाधन            
(D) अनवीकरणीय मानवीय संसाधन

2. पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं का अस्तित्व किसपर निर्भर करता है ?
(A) मृदा पर                  
(B) जल पर              
(C) खनिज पर                
(D) मनुष्य पर

3. विश्व की लगभग सभी सभ्यताओं का विकास कहाँ हुआ है ?
(A) मरुस्थलीय भागों में            
(B) नदी घाटी में              
(C) पर्वतीय भागों में               
(D) पठारी भागों में

4. सिंधु घाटी की सभ्यता का विकास किस नदी घाटी में हुआ है ?
(A) सिंधु और इसकी सहायक नदियों के आस-पास            
(B) गंगा और इसकी सहायक नदियों के आस-पास              
(C) नील नदी के आस-पास      
(D) यांग्त्ज़ी नदी के आस-पास

5. मेसोपोटामिया की सभ्यता का विकास किस नदी घाटी में हुआ है ?
(A) सिंधु और इसकी सहायक नदियों के आस-पास            
(B) यूफ्रेट्स और टाइग्रिस नदियों के आस-पास          
(C) नील नदी के आस-पास      
(D) यांग्त्ज़ी नदी के आस-पास

6. मिस्त्र की सभ्यता का विकास किस नदी घाटी में हुआ था ?
(A) सिंधु और इसकी सहायक नदियों के आस-पास            
(B) यूफ्रेट्स और टाइग्रिस नदियों के आस-पास          
(C) नील नदी के आस-पास      
(D) यांग्त्ज़ी नदी के आस-पास

7. चीन की सभ्यता का विकास किस नदी घाटी में हुआ था ?
(A) सिंधु और इसकी सहायक नदियों के आस-पास            
(B) यूफ्रेट्स और टाइग्रिस नदियों के आस-पास          
(C) नील नदी के आस-पास      
(D) यांग्त्ज़ी नदी के आस-पास

8. वृहद् क्षेत्र में जल की उपस्थिति के कारण ही पृथ्वी को कहते है ?
(A) नीला ग्रह               
(B) लाल ग्रह              
(C) हरा ग्रह                 
(D) उजला ग्रह

9. किस गोलार्द्ध को जल गोलार्द्ध भी कहा जाता है ?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध            
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध              
(C) पश्चिमी गोलार्द्ध          
(D) पूर्वी गोलार्द्ध

10. किस गोलार्द्ध को स्थल गोलार्द्ध भी कहा जाता है ?
(A) उत्तरी गोलार्द्ध            
(B) दक्षिणी गोलार्द्ध              
(C) पश्चिमी गोलार्द्ध           
(D) पूर्वी गोलार्द्ध

11. “जलधि” की संज्ञा किसे दी जाती है ?
(A) नदी को                     
(B) झील को              
(C) महासागर को             
(D) सागर को

12. कुल जल का कितना प्रतिशत भाग महासागरों में निहित है ?
(A) 9.5%         
(B) 96.6%         
(C) 95.5%         
(D) 96%

13. विश्व के कुल जल संसाधन का कितना प्रतिशत भारत को उपलब्ध है ?
(A) मात्र 2% 
(B) मात्र 4%        
(C) मात्र 6%
(D) मात्र 20%

14. देश के बाँधों को किसने ‘आधुनिक भारत का मंदिर’ कहा था ?
(A) महात्मा गांधी   
(B) पंडित जवाहर लाल नेहरू
(C) इंदिरा गांधी    
(D) नीतिश कुमार

15. स्वतंत्र भारत की पहली नदीघाटी परियोजना है ?
(A) दामोदर घाटी परियोजना        
(B) तुंगभद्रा परियोजना              
(C) हीराकुंड परियोजना                
(D) भाखड़ा नांगल परियोजना

16. संसार का सबसे लंबा बाँध किस परियोजना में है ?
(A) दामोदर घाटी परियोजना        
(B) भाखड़ा नांगल परियोजना         
(C) हीराकुंड परियोजना             
(D) तुंगभद्रा परियोजना

17. दक्षिण भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी परियोजना है ?
(A) हीराकुंड परियोजना                 
(B) भाखड़ा नांगल परियोजना         
(C) दामोदर घाटी परियोजना          
(D) तुंगभद्रा परियोजना

18. भारत की सबसे लंबी नहर है ?
(A) जवाहर नहर                 
(B) अटल नहर             
(C) इंदिरा गाँधी नहर             
(D) इनमें से कोई नहीं

19. स्वीडेन के एक विशेषज्ञ फॉल्कन मार्क के अनुसार यदि प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 1000 घन मीटर की दर से भी जल उपलब्ध न हो तो इसे क्या माना जाता है ?
(A) जलाभाव                 
(B) जलापूर्ति             
(C) जल संभर                
(D) इनमें से कोई नहीं

20. वर्षा जल के संग्रहण को क्या कहा जाता है ?
(A) वर्षा की खेती             
(B) वर्षा की फसल लेना              
(C) दोनों                     
(D) इनमें से कोई नहीं

21. दिल्ली के हौज खास का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) बाबर ने                     
(B) अशोक ने              
(C) इल्तुतमिश ने             
(D) फिरोज शाह तुगलक ने

22. जल का सुनियोजित उपयोग क्या कहलाता है ?
(A) जल प्रबंधन                 
(B) जलापूर्ति             
(C) जल संभर                   
(D) जलाभाव

23. राष्ट्रीय जल नीति कब लागू किया गया था ?
(A) 1997          
(B) 1992           
(C) 1972          
(D) 1987

24. विश्व में सर्वाधिक वर्षा कहाँ होती है ?
(A) मॉसिनराम      
(B) चेरापूँजी         
(C) ब्राजील           
(D) चीन

25. मॉसिनराम किस राज्य में स्थित है ?
(A) बिहार में                  
(B) असम में              
(C) मिजोरम में               
(D) मेघालय में

26. तरुण भारत संघ किस कार्य से जुड़ा हुआ है ?
(A) जल-संग्रहण               
(B) खनिज-संग्रहण              
(C) मृदा-संग्रहण                
(D) ऊर्जा-संग्रहण

27. प्राणियों के शरीर में कितना प्रतिशत जल की मात्रा निहित होती है ?
(A) 30%        
(B) 60%        
(C) 70%        
(D) 90%

28. बिहार में अति-जलदोहन से किस तत्व का संकेन्द्रण बढ़ा है ?
(A) फ्लोराइड       
(B) क्लोराइड         
(C) आर्सेनिक         
(D) लौह

29. The Inter-state River Water Disputes Act कब लागू किया गया था ?
(A) 1952       
(B) 1956         
(C) 1958      
(D) 1960

Subjective Answer Question

BQ) बहुउद्देशीय परियोजना से आप क्या समझते हैं ?
1st उत्तर — विकास की ऐसी परियोजना जिसमें विकास के कई उद्देश्यों की साथ-साथ पूर्ति हो सके उसे बहुउद्देशीय परियोजना कहते हैं ।
2nd उत्तर — नदियों पर बाँध बनाकर ऐसा उपाय करना कि सिंचाई के साथ बिजली उत्पन्न करना (जलविद्युत), बाढ़ नियंत्रण, मिट्टी का कटाव रोकना, मछलीपालन, नहरें निकालकर यातायात की सुविधा बढ़ाना, पर्यटकों के लिए आकर्षण-केंद्र बनाना आदि अनेक लाभ एक ही समय लिए जा सकें तो ऐसी परियोजना बहुउद्देशीय परियोजना कहलाती है ।

BQ) जल संसाधन के क्या उपयोग हैं ? लिखें ।
उत्तर — जल एक नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन है । इसका उपयोग घरेलू कामों, उद्योगों, सिंचाई, विद्युत उत्पादन इत्यादि में किया जाता है । भारत में जल का सबसे अधिक उपयोग सिंचाई में होता है ।

BQ) अंतर राज्यीय जल-विवाद के क्या कारण है ?
उत्तर — भारत में अनेक ऐसी नदियाँ हैं जो एक से अधिक राज्यों के बीच से होकर बहती है । जैसे गंगा, ब्रह्मपुत्र, कृष्ण-कावेरी इत्यादि । विकास के इस दौर में सिंचाई, मत्स्यपालन, बहुउद्देशीय परियोजना का निर्माण इत्यादि कार्य नदी से ही जुड़ा है । एक से अधिक राज्यों के बीच नदी जल के इस उपयोग को लेकर कभी-कभी आपस में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिसे अंतर राज्यीय जल विवाद कहा जाता है ।

BQ) जल संकट क्या है ?
उत्तर — जल की अनुपलब्धता को जल-संकट कहा जाता है । स्वीडेन के एक विशेषज्ञ फॉल्कन मार्क के अनुसार यदि प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 1000 घन मीटर की दर से भी जल उपलब्ध न हो तो इसे जलाभाव (Water scarcity) माना जाता है ।

BQ) भारत की नदियों के प्रदूषण के कारणों का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — भारत की नदियों के प्रदूषण के निम्न कारण है –
1) औद्योगिक अपशिष्टों का नदियों में निस्तारण ।
2) शवों का नदियों में विसर्जन ।
3) वाहित मल-जल का नदियों में निस्तारण ।
4) धार्मिक अनुष्ठान एवं अंधविश्वास ।

BQ) जल संरक्षण से आप क्या समझते हैं ? इसके क्या उपाय हैं ?
उत्तर — जल की उपलब्धता को बनाये रखना, जल को प्रदूषित होने से बचाना तथा प्रदूषित जल को स्वच्छ कर उसका पुनः चक्रण करना जल संरक्षण कहलाता है । जल संरक्षण के निम्नलिखित उपाय है –
1) भूमिगत जल की पूनर्पूर्ति :– जल का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत भूमिगत जल हैं । इसका अत्यधिक दोहन होने के कारण भूमिगत जल स्तर में लगातार गिरावट हो रही है । इसकी पूनरपूर्ति के लिए वृक्षारोपण, वेटलैंड्स का संरक्षण, वर्षा जल संग्रहण इत्यादि उपयोगी है । 
2) जल संभर प्रबंधन :– जल प्रवाह का उपयोग कर उद्यान, कृषि वानिकी, इत्यादि को बढ़ाया जा सकता है ।
3) तकनीकी विकास :– तकनीकी विकास से तात्पर्य ऐसे उपक्रम से है जिसमें जल का कम-से-कम उपयोग कर अधिकाधिक लाभ लिया जा सके । जैसे ड्रिप सिंचाई, सूक्ष्म फुहारों से सिंचाई, सीढ़ीनुमा खेती इत्यादि ।

BQ) वर्षा जल की मानव जीवन में क्या भूमिका है ? इसके संग्रहण व पुनः चक्रण के विधियों का उल्लेख करें ।
उत्तर — हमारे लिए उपयोगी जल की एक बड़ी मात्रा वर्षा जल द्वारा ही पूरी होती है । हमारे देश की कृषि वर्षाजल पर ही आधारित है । पश्चिम भारत खासकर राजस्थान में पेयजल हेतु वर्षाजल का संग्रहण छत पर किया जाता है । शुष्क एवं अर्द्ध शुष्क क्षेत्रों में वर्षा जल को एकत्रित करने के लिए गढ्डों का निर्माण किया जाता है । वर्षा जल संग्रहण के लिए राजस्थान की NGO तरुण भारत संघ पिछले कई वर्षों से कार्य कर रही है । मेघालय के शिलांग में छत पर वर्षाजल का संग्रहण आज भी प्रचलित है । वर्तमान समय में देश के कई राज्यों में वर्षाजल संग्रहण एवं पुनः चक्रण किया जा रहा है ।

– : समाप्त : –

One thought on “Class 10th भूगोल अध्याय 3 “जल संसाधन (Water Resources)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!