Bihar Board Class 10 Geography : प्रिय विद्यार्थीयों, “BiharBoard Official” (#1 Online Study Portal For Bihar Board Exams) आपके लिए लाया है बिहार बोर्ड Class 10th भूगोल अध्याय 4 “वन एवं वन्य प्राणी संसाधन (Wild And Wildlife Resources)” का Objective & Subjective Answer Question
MCQ Questions
1. वन कैसा संसाधन है ?
(A) नवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन
(B) अनवीकरणीय प्राकृतिक संसाधन
(C) नवीकरणीय मानवीय संसाधन
(D) अनवीकरणीय मानवीय संसाधन
2. हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का विकास कहाँ हुआ है ?
(A) जल में
(B) वनों में
(C) खनिजों में
(D) मृदा में
3. वैसा वन जो स्वतः विकसित होते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्राकृतिक वन
(B) वानिकी
(C) झाड़ियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
4. वैसा वन जो मानव द्वारा विकसित किए जाते हैं उसे क्या कहते हैं ?
(A) प्राकृतिक वन
(B) वानिकी
(C) झाड़ियाँ
(D) इनमें से कोई नहीं
5. वन विस्तार के दृष्टिकोण से भारत विश्व में कितने नम्बर पर है ?
(A) तीसरा
(B) सातवाँ
(C) नौवाँ
(D) दसवाँ
6. विश्व में सबसे अधिक वन का विस्तार किस देश में है ?
(A) ब्राजील
(B) रूस
(C) भारत
(D) अमेरिका
7. भारत की राष्ट्रीय वन-नीति के अनुसार, देश की कितनी प्रतिशत भूमि वनों से आच्छादित होना चाहिए ?
(A) 7%
(B) 21%
(C) 33%
(D) 50%
8. वृक्षों के घनत्व के आधार पर निम्न में से कौन एक वन के प्रकार नहीं है ?
(A) रक्षित
(B) अत्यंत सघन वन
(C) खुले वन
(D) मैंग्रोव वन
9. वन संरक्षण एवं प्रबंधन की दृष्टि से वनों को वर्गीकृत किया गया है ?
(A) 4 वर्गों में
(B) 3 वर्गों में
(C) 5 वर्गों में
(D) इनमें से कोई नहीं
10. प्रशासकीय दृष्टि से निम्न में से कौन एक वन के प्रकार नहीं है ?
(A) आरक्षित
(B) रक्षित
(C) झाड़ियाँ
(D) अवर्गीकृत वन
11. यदि किसी भी क्षेत्र में वन काटे जाये लेकिन उसी अनुपात से वनों का पुनर्स्थापना एवं विकास न हो तो उसे क्या कहते है ?
(A) वनोउन्मूलन
(B) वन-विनाश
(C) दोनों
(D) पुनर्वनरोपन
12. विश्व वन दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 5 जून
(B) 22 अप्रैल
(C) 21 मार्च
(D) 10 दिसम्बर
13. वन संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था ?
(A) 1972
(B) 1968
(C) 1980
(D) 1973
14. स्थानान्तरी (झूम) खेती अथवा ‘स्लैश और बर्न’ खेती कहाँ प्रचलित है ?
(A) गंगा के मैदानी भागों के आदिवासी क्षेत्रों में
(B) पूर्वोत्तर और मध्य भारत के आदिवासी क्षेत्रों में
(C) दक्षिण भारत के आदिवासी क्षेत्रों में
(D) इनमें से सभी
15. टैकसोल (Taxol) नामक रसायन किस पौधा से निकाला जाता है ?
(A) पापाव्हर सोनीफेरम
(B) हिमालय यव
(C) चिनचोना लेडजेनरियाना
(D) इनमें से कोई नहीं
16. टैकसोल रसायन किस रोग के उपचार में इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) एड्स में
(D) टी०बी० के लिए
17. वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) देहरादून
(B) हैदराबाद
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
18. 1731 में राजस्थान के जोधपुर जिले के खेजरी ग्राम में पेड़ों को बचाने के लिए किसने अपनी जान दे दी थी ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) पांडुरंग हेगड़े
(C) रवि विश्नोई
(D) अमृता देवी विश्नोई
19. संयुक्त वन प्रबंधन का पहला प्रस्ताव कहाँ पास किया गया था ?
(A) 1988 में बिहार में
(B) 1989 में झारखंड में
(C) 1988 में उड़ीसा में
(D) 1989 में छत्तीसगढ़ में
20. चिपको आंदोलन का नेतृत्व किसने किया था ?
(A) सुंदरलाल बहुगुणा
(B) पांडुरंग हेगड़े
(C) नीतिश कुमार
(D) अमृता देवी विश्नोई
21. चिपको आंदोलन कहाँ हुआ था ?
(A) उत्तर प्रदेश में
(B) उतराखंड में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) कर्नाटक में
22. भारत का राष्ट्रीय पशु है ?
(A) मयूर
(B) शेर
(C) हाथी
(D) बाघ
23. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है ?
(A) तोता
(B) कौआ
(C) मयूर
(D) कोयल
24. रेगिस्तान का जहाज (Ship of desert) किसे कहा जाता है ?
(A) ऊँट
(B) शेर
(C) हाथी
(D) बाघ
25. विश्व भर के विलुप्त एवं संकट ग्रस्त जैव प्रजातियों की सूची है ?
(A) ब्राउन डाटा बुक
(B) रेड डाटा बुक
(C) ग्रीन डाटा बुक
(D) पिंक डाटा बुक
26. वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास में संरक्षित करने की विधि क्या कहलाता है ?
(A) एक्स सीटू
(B) पी सीटू
(C) इन सीटू
(D) टी सीटू
27. वन्य जीवों को उनके प्राकृतिक आवास से हटाकर कृत्रिम आवास में संरक्षित करने की विधि क्या कहलाता है ?
(A) एक्स सीटू
(B) पी सीटू
(C) इन सीटू
(D) टी सीटू
28. वन्य जीव संरक्षण अधिनियम कब पारित हुआ था ?
(A) 1972
(B) 1968
(C) 1952
(D) 1973
29. वर्तमान में आरक्षित जैवमंडल की संख्या कितनी है ?
(A) 106
(B) 56
(C) 18
(D) 448
30. वर्तमान में राष्ट्रीय उद्यान की संख्या कितनी है ?
(A) 18
(B) 472
(C) 107
(D) 26
31. भारत का सबसे बड़ा पक्षी विहार कहाँ है ?
(A) दरभंगा
(B) भरतपुर
(C) जबलपुर
(D) बेगूसराय
32. काँवर झील कहाँ स्थित है ?
(A) दरभंगा
(B) भरतपुर
(C) जबलपुर
(D) बेगूसराय
33. कुशेश्वर अभयारण्य कहाँ स्थित है ?
(A) दरभंगा
(B) भरतपुर
(C) जबलपुर
(D) बेगूसराय
34. मध्य प्रदेश के मुरैना में किस जीव के लिए प्रजनन केन्द्र की स्थापना की गई है ?
(A) घड़ियाल
(B) उजले बाघ
(C) गैंडा
(D) चीता
35. मैंग्रोव्स का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के तटीय भाग में
(B) सुंदरवन में
(C) पश्चिमी तटीय प्रदेश में
(D) पूर्वोत्तर राज्य में
36. उड़ीसा के नन्दनकानन में किस जीव के लिए प्रजनन केन्द्र की स्थापना की गई है ?
(A) घड़ियाल
(B) उजले बाघ
(C) गैंडा
(D) चीता
37. वैसा स्थान/क्षेत्र जहाँ जीव और वनस्पतियों की संकटग्रस्त प्रजातियों की बहुलता हो, क्या कहलाता है ?
(A) अभ्यारण्य
(B) जैवमंडल
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) हॉट स्पॉट
38. भारत में कितने हॉट स्पॉट है ?
(A) 6
(B) 5
(C) 2
(D) 4
39. भारत के कौन धर्म ‘अहिंसा परमो धर्म’ पर आधारित है ?
(A) सिख धर्म
(B) जैन और बौद्ध धर्म
(C) इस्लाम धर्म
(D) हिंदू धर्म
40. अफ्रीकी कन्वेंशन कब हुआ था ?
(A) 1972
(B) 1968
(C) 1952
(D) 1973
41. प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण 1968 में कौन-सा कनवेंशन हुआ था?
(A) अफ्रीकी कनवेंशन
(B) वेटलैंड्स कनवेंशन
(C) विश्व आपदा कनवेंशन
(D) इनमें से कोई नहीं
42. मार्फीन (Marphine) नामक रसायन किस पौधे से निकाला जाता है ?
(A) पापाव्हर सोनीफेरम
(B) हिमालय यव
(C) चिनचोना लेडजेनरियाना
(D) इनमें से कोई नहीं
43. मार्फीन का उपयोग किस रुप में किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) दर्द निरोधक
(D) बुखार
44. क्यूनाईन (Quinine) नामक रसायन किस पौधे से निकाला जाता है ?
(A) पापाव्हर सोनीफेरम
(B) हिमालय यव
(C) चिनचोना लेडजेनरियाना
(D) इनमें से कोई नहीं
45. क्यूनाईन का उपयोग किस रोग को ठीक करने में किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) कैंसर
(C) दर्द निरोधक
(D) बुखार
46. आरोग्यपाचा एक प्रकार का फल है जो पाया जाता है ?
(A) पूर्वी घाट
(B) हिमालय क्षेत्र
(C) पश्चिमी घाट
(D) मरूस्थलीय क्षेत्र
47. आरोग्यपाचा एवं अन्य तीन औषधीय पौधों के मिश्रण से एक औषधी तैयार किया गया जिसका नाम क्या रखा गया था ?
(A) जीवन
(B) जीवानी
(C) जवानी
(D) जीवक
48. दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन है ?
(A) अमेज़ॅन वर्षावन
(B) मोलाई कोथाई वन
(C) कांगो वर्षावन
(D) इनमें से कोई नहीं
49. दुनिया का सबसे बड़ा मानव निर्मित वन मोलाई कोथाई कहाँ है ?
(A) ब्राजील
(B) इंडोनेशिया
(C) भारत
(D) चीन
50. आयुर्वेद के जनक किसे कहा जाता है ?
(A) पतंजलि
(B) चावार्क
(C) गौतम
(D) चरक
51. ‘चरक’ का संबंध किस देश से था ?
(A) म्यांमार से
(B) श्रीलंका से
(C) भारत से
(D) नेपाल से
52. बिहार में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का फैलाव है ?
(A) 7%
(B) 21%
(C) 15%
(D) 33%
53. भारत के किस राज्य में वन का सबसे अधिक विस्तार है ?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
54. भारत में 2001 में कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र में वन का विस्तार था ?
(A) 25
(B) 19.27
(C) 20
(D) 20.60
55. “राष्ट्रीय वन नीति” कब घोषित कि गई थी ?
(A) 1972
(B) 1968
(C) 1952
(D) 1973
56. चंदन किस प्रकार के वन में पाया जाता हैं ?
(A) सदाबहार वन
(B) पर्णपाती वन
(C) पतझड़ वन
(D) इनमें से कोई नहीं
57. भारतीय संविधान की धारा 21 का संबंध है ?
(A) वन जीवों तथा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से
(B) मृदा संरक्षण से
(C) जल संसाधन से
(D) खनिज संपदा संरक्षण से
58. एक NGO की वानिकी रिपोर्ट के अनुसार 1948 में विश्व में कितने हेक्टेयर भूमि पर वन का विस्तार था ?
(A) 6 अरब हेक्टेयर में
(B) 4 अरब हेक्टेयर में
(C) 8 अरब हेक्टेयर में
(D) 5 अरब हेक्टेयर में
59. इनमें से कौन-सा जीव है जो केवल भारत में ही पाया जाता है ?
(A) घड़ियाल
(B) डॉल्फिन
(C) ह्वेल
(D) कछुआ
60. संजय गाँधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है ?
(A) दरभंगा
(B) राजगीर
(C) पटना
(D) बेगूसराय
61. बोरोरो जनजाति किस देश में रहते हैं ?
(A) ब्राजील
(B) इंडोनेशिया
(C) भारत
(D) कैमरून
62. बाघ परियोजना कब लागू की गई थी ?
(A) 1972
(B) 1968
(C) 1952
(D) 1973
Subjective Answer Question
BQ) बिहार में वन संपदा की वर्तमान स्थिति का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — बिहार में वन संपदा की वर्तमान स्थिति संतोषजनक नहीं है । बिहार के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का केवल 7% भूमि ही वनों से आच्छादित है । राज्य के 38 जिलों में से 17 जिलों से तो वन समाप्त ही हो गया है । इन जिलों में वन के नाम पर केवल झाड़ियाँ मिलती है ।
BQ) वन विनाश के मुख्य कारकों को लिखिये ।
उत्तर — वन-विनाश के मुख्य कारण है – मानव की बढ़ती जनसंख्या, औद्योगीकरण, शहरीकरण, कृषि योग्य भूमि, अत्यधिक पशुचारण, लकड़ी की अत्यधिक माँग तथा कागज निर्माण इत्यादि । प्राकृतिक कारणों, जैसे – बाढ़, सुखाड़, भू-स्खलन, सूनामी, भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, दावाग्नि (wild fire) से भी वनों का नाश होता है ।
BQ) वन के पर्यावरणीय महत्व का वर्णन कीजिए ।
उत्तर — वन प्रकृति का एक अनुपम उपहार है । वन वर्षा कराने में उपयोगी होते हैं । ये हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं । कार्बन डाइऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित कर पर्यावरण को संतुलित रखते हैं ।
BQ) वन्य जीवों के ह्रास के चार प्रमुख कारकों का उल्लेख कीजिए ।
उत्तर — वन्य-जीवों के ह्रास के निम्न चार प्रमुख कारक हैं —
1) वन्य प्रदेश के काटने के कारण वन्यजीवों का आवास कम होना ।
2) वन्य-जीवों का लगातार शिकार किया जाना ।
3) कृषि में हानिकारक रसायनों का प्रयोग करना ।
4) अत्यधिक प्रदूषण होना ।
BQ) वन और वन्य-जीवों के संरक्षण में सहयोगी रीति रिवाजों का उल्लेख करें ।
उत्तर — सहयोगी रीति-रिवाजों का वन और वन्य-जीवों के संरक्षण में काफी महत्वपूर्ण योगदान है । ग्रामीण लोग कई धार्मिक अनुष्ठानों में 100 अधिक पादप प्रजातियों का प्रयोग करते हैं तथा इन पौधों को अपने खेतों में भी उगाते हैं । आदिवासियों को अपने क्षेत्र में पाए जाने वाले पेड़-पौधों तथा वन्य-जीवों से भावनात्मक एवं आत्मीय लगाव होता है । वे प्रजनन काल में मादा वन पशुओं का शिकार नहीं करते हैं । वन संसाधनों का उपयोग चक्रीय पद्धति से करते हैं ।
BQ) चिपको आंदोलन क्या है ?
उत्तर — वन संरक्षण के लिए सुंदरलाल बहुगुणा के नेतृत्व में उतराखंड के टेहरी-गढ़वाल पर्वतीय जिले में चिपको आंदोलन चलाया गया था । इस आंदोलन में स्थानीय लोग पेड़ों से चिपक कर पेड़ काटने का विरोध करते थे । इसीलिए इस आंदोलन को चिपको आंदोलन कहा जाता है ।
BQ) कैंसर रोग के उपचार में वन का क्या योगदान है ?
उत्तर — हिमालय यव एक औषधीय पौधा है जो हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में पाया जाता है । हिमालय यव के तनों, पत्तियों और जड़ों से टैक्सोल नामक रसायन निकाला जाता है । जिसे कैंसर रोग के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है ।
BQ) दस लुप्त होने वाले पशु-पक्षियों का नाम लिखिए ।
उत्तर — भेड़िया (Wolf), नील गाय, गैंडा, चीता, मगरमच्छ, हसावर (flamingo), कछुआ (Tortoise), लाल पाण्डा, मोर, सारंग (Bustard), कृष्णा सार (Black Buck) इत्यादि ।
BQ) वन्यजीवों के ह्रास में प्रदूषण जनित समस्याओं पर अपना विचार स्पष्ट कीजिए।
उत्तर — पृथ्वी पर से वन्यजीवों के ह्रास का एक प्रमुख कारण प्रदूषण है । मानव ने विकास के नाम पर कई तरह के प्रदूषणों को जन्म दिया है । जैसे वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण इत्यादि । मानव के गतिविधियों के कारण पैराबैंगनी किरणें, अम्ल वर्षा और हरित गृह प्रभाव जैसे गंभीर समस्याओं ने जन्म लिया है । इन सभी के कारण वन्यजीवों का जीवन चक्र गंभीर रूप से प्रभावित हो रहा है । जीवन-चक्र को पूरा किए बिना नए वन्य और वन्यजीव का जन्म नहीं हो सकता है । फलतः निवास स्थान उपलब्ध रहने के बावजूद वन्यजीव धीरे-2 विलुप्त हो रहे हैं ।
BQ) वन एवं वन्य जीवों के महत्व का विस्तार से वर्णन कीजिए ।
उत्तर — वन एवं वन्य जीव प्राकृतिक संसाधन है । यह पारिस्थितिकी तंत्र निर्माण के घटक भी हैं । इनका महत्व निम्नलिखित है –
1) वन हमें ऑक्सीजन देता है और कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है । जिससे पर्यावरण संतुलित रहता है । संतुलित पर्यावरण के लिए 33% क्षेत्र पर वन होना चाहिए ।
2) वन से प्राप्त लकड़ियों का उपयोग विभिन्न कार्यों में होता है ।
3) वन से हमें विभिन्न प्रकार की औषधियाँ भी प्राप्त होता है ।
4) वन के कारण वर्षा भी होता है और यह बाढ़ के खतरों को भी काम करता है ।
5) वन्य जीवों से अनेक ऐसे उत्पाद प्राप्त होते हैं जिनका आर्थिक महत्व बहुत अधिक होता है । जैसे हाथी दांत, चमड़ा इत्यादि ।
BQ) वृक्षों के घनत्व के आधार पर वनों का वर्गीकरण कीजिए और सभी वर्गों का वर्णन विस्तार से कीजिए ।
उत्तर — वृक्षों के घनत्व के आधार पर वनों को 5 वर्गों में बाँटा गया है —
1) अत्यंत सघन वन (Extremely dense forest) :– इस वर्ग में असम और सिक्किम को छोड़कर सभी पूर्वोंतर राज्य आते है । यहाँ वनों का घनत्व 70% से अधिक है ।
2) सघन वन (Dense forest) :– इस प्रकार के वनों का विस्तार हिमाचल प्रदेश, सिक्किम, MP, J&K, महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में है । यहाँ वनों का घनत्व 40-70% तक होता है ।
3) खुले वन (Open forest) :– इस प्रकार के वनों का विस्तार कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा एवं असम राज्यों में है । यहाँ वनों का घनत्व 10-40% तक होता है ।
4) झाड़ियाँ एवं अन्य वन (Shrubs and other forests) :– इस प्रकार के वनों का विस्तार राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं पश्चिम बंगाल में है । यहाँ वनों का घनत्व 10% से भी कम है ।
5) मैंग्रोव या तटीय वन (Mangrove) :– इस प्रकार के वनों का विस्तार समुद्र तटीय राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, गुजरात, अंडमान-निकोबार इत्यादि में है ।
BQ) जैव विविधता क्या है ? यह मानव के लिए क्यों महत्वपूर्ण है ? विस्तार से लिखिए ।
उत्तर — पृथ्वी पर विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु पाए जाते है । जीवों की ये विविधता ही जैव-विविधता कहलाता है । हमारे पृथ्वी पर पशु-पक्षी, पेड़-पौधे, सूक्ष्मजीव तथा बड़े जीव इत्यादि पाये जाते हैं । एक मोटे अनुमान के मुताबिक पृथ्वी पर जीवों की करीब एक करोड़ प्रजातियाँ पाई जाती है । यह हमारी धरा का अनमोल धरोहर है । वन्य-जीव सदियों से हमारे सांस्कृतिक एवं आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहे हैं । उनसे हमें भोजन, वस्त्र के लिए रेशे, खालें इत्यादि उत्पाद प्राप्त होते हैं । इनकी चहक और महक हमारे जीवन में स्फूर्ति प्रदान करते हैं । पारिस्थितिकी के लिए यह श्रृंगार के समान है । भारत में वन एवं वन्यजीवों को सदैव आदरभाव एवं पूज्य समझ गया है । यह ऋषि मुनियों के लिए प्रेरणा का स्रोत तो सैलानियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है । यह पर्यावरण संतुलन के लिए भी अति आवश्यक तथा हमारी भावी पीढ़ियों के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
BQ) विस्तार पूर्वक बतायें कि मानव-क्रियाऐं किस प्रकार प्राकृतिक वनस्पति और प्राणी जगत के ह्यस के कारक हैं ।
उत्तर — मानव विकास के नाम पर वनों का विनाश करना शुरू कर दिया है । भारत में 20वीं सदी के मध्य तक 24% क्षेत्र पर वनों का विस्तार था जो 21वीं सदी के शुरुआत में ही संकुचित होकर 19% क्षेत्र में रह गया है । इसका मुख्य कारण मानवीय हस्तक्षेप, पालतू पशुओं के द्वारा अनियंत्रित चारण एवं विकास कार्य जैसे रेलमार्ग, सड़क मार्ग, औद्योगिक विकास एवं नगरीकरण इत्यादि है । भारत में वनों के ह्रास का एक बड़ा कारण कृषिगत भूमि का विस्तार है । वनों के विनाश में ईंधन के लिए लकड़ियों का उपयोग भी भूमिका रही है । वनों के ह्रास ने प्राकृतिक संतुलन को गड़बड़ कर दिया है । मौसम-जनित समस्या भी सामने आने लगी है । अतः हम कह सकते है कि मानव-क्रियाएँ काफी हद तक प्राकृतिक वनस्पति और प्राणी जगत के ह्रास के कारक है ।
BQ) भारतीय जैव मंडल क्षेत्र की चर्चा विस्तार से कीजिए ।
उत्तर — भारत में 18 जैव मंडल क्षेत्र है –
आरक्षित जैवमंडल क्षेत्रफल (km²) राज्य
1. नीलगिरि 5,520 तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक
2. नंदादेवी 5,860 उत्तराखंड
3. नोकरेक 820 मेघालय
4. सुंदरवन 9,630 पश्चिम बंगाल
5. मन्नार की खाड़ी 10,500 तमिलनाडु
6. ग्रेट निकोबार 885 A&N Island
7. मानस 2837 असम
8. सिमलीपाल 4374 ओडिशा
9. डिब्रू साइकोवा 765 असम
10. दिहांग-दिबांग 5,112 अरुणाचल प्रदेश
11. पंचमढ़ी 4,926 मध्य प्रदेश
12. कंचनजंगा 2,620 सिक्किम
13. अगस्त्यमलाई 1,828 केरल
14. अचानकमार-अमरकंटक 3,835 मध्य प्रदेश
15. ग्रेट रन ऑफ कच्छ 12,454 गुजरात
16. पिनघाटी शीतमरुस्थल 7,770 हिमाचल प्रदेश
17. शेषचलम पहाड़ियाँ 4,755 आंध्र प्रदेश
18. पन्ना 1,220 मध्य प्रदेश
– : समाप्त : –
One thought on “Class 10th भूगोल अध्याय 4 “वन एवं वन्य प्राणी संसाधन (Wild And Wildlife Resources)””